सावन में भोलेनाथ को करना चाहते है खुश तो इन चीजों का लगाएं भोग….
जैसा की सभी को मालुम ही है की सावन के महीने को भगवान भोलेनाथ की भक्ती का महीना भी कहा जाता है इस महीने में भक्त भगवान भोलेनाथ को खुश करने का कोई भी तरीका नहीं छोड़ते है, इस पूरे महीने लोग भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं, अनुष्ठान करते हैं और बहुत से लोग तो कावड़ यात्रा पर भी जाते हैं। पूजा अर्चना के साथ-साथ कई लोग सावन में पड़ने वाले सोमवार का व्रत भी रखते हैं। इस व्रत में ज्यादातर लोग फलाहार का सेवन करते हैं।
साबूदाना खिचड़ी
व्रत रहने वाला शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसे साबूदाना की खिचड़ी खाने में पसंद न अच्छी लगाती हो । आप अगर इसे बनाकर अपने बच्चों को भी खिलाएंगे, तो उनका पेट के साथ मन भी खुश हो जाएगा। ऐसे में बिना डरे इसे तैयार कर सकती हैं।
कुट्टू की पकौड़ी
सावन के महीने में बारिश भी दिल को खुश कर देने वाली होती है इसके चलते इसको बारिश का महीना भी कहा जाता है । ऐसे में व्रत वाले दिन आप कुट्टू की पकौड़ी भी तैयार कर सकती हैं। इसे बनाना काफी आसान होता है और ये खाने में भी स्वादिष्ट लगती है।
मखाने की खीर
सावन के महीने में अगर आप व्रत में कुछ मीठा बनाने का सोच रही हैं तो मखाने की खीर एक बेहतर विकल्प आपके पास नहीं है। इसका भोग आप महादेव को भी लगा सकती हैं। मखाने की खीर का भोग लगाना काफी अच्छा माना जाता है। ऐसे में बिना सोचे मखाने की खीर बनाएं।