Kim Jong Un: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की डाईट जानकर हो जायेंगे हैरान, पी जाता है अरबों की शराब…
Kim Jong Un: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को भला कौन नहीं जनता होगा, क्या आप सभी जानते किम जोंग उन की लाइफस्टाइल और खाने पीने की आदत काफी हटके और दिलचस्प है। उत्तर कोरिया के शासक के निजी जिंदगी की खबरें बेहद कम लोगों के सामने आती हैं, लेकिन इसके बारे में जब भी जो भी जानकारी मिलती है वो सबको हैरान करके रख देती है । उत्तर कोरिया में लोगों के पास खाने के लिए नहीं है, लेकिन देश के शासक किम जोंग उन एक लग्जरी लाइफ जीते हैं।
तानाशाह किम जोंग उन की लाइफस्टाइल में महंगी शराब, खास सिगरेट और विदेशों से आयात किया मीट शामिल है। एक मीडया रिपोर्ट के अनुसार , ब्रिटेन के एक रक्षा विशेषज्ञ का कहना है कि किम जोंग उन को सबसे ज्यादा शौख शराब पिने का है। आज हम आपको किम के खाने के फूड मेन्यू के बारे में बताते हैं, जिसके बारे में जानकर आप पक्का हैरान हो जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किम को गाय के दूध से बनी चीजें और स्नेक वाइन काफी पसंद है। इसके अलावा उन्हें जापानी डिश सुशी और शैंपेन भी बेहद पंसद हैं।
उत्तर कोरिया के तानाशाह कोब मीट पसंद करते हैं, जो उनके लिए खास जापान से मंगाया जाता है। कोब मीट दुनिया का सबसे महंगा और कम मिलने वाला मीट है। इसके साथ ही किम डेनमार्क के टॉप क्वालिटी पोर्क और ईरान के कैविअर खाने के भी बेहद शौकीन हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , किम के लिए हर साल औसतन 200 करोड़ रुपए की शराब दूसरे देशों से उत्तर कोरिया मंगाई जाती है। किम को ब्लैक लेबल स्कॉच व्हिस्की और हेन्सी ब्रांडी पीना बहुत पसंद है। इसकी एक बोतल की कीमत 7,000 डॉलर तक हो सकती है।