इन 5 सरल उपायों से बरसेगी मां दुर्गा की कृपा, हर परेशानी से मिलेगी मुक्ति,सुख-समृद्धि की नहीं होगी कमी

0
Share

Today is the fourth day of Navratri which is dedicated to Maa Kushmanda, the fourth form of Maa Durga. During this period, worshiping Maa Kushmanda as per the rituals leads to success in every field.

Share

आज नवरात्रि का चौथा दिन है जो मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा को समर्पित है. इस दौरान मां कूष्मांडा की विधि विधान से पूजा करने से हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल होती है और सारे कष्ट दूर होते हैं, शारदीय नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा पृथ्वीलोक पर आती हैं और घर-घर जाकर वास करती हैं. ऐसे में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं

नवरात्रि हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है । और आज नवरात्रि का चौथा दिन है. ये दिन मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा को समर्पित है. इस दिन विधि विधान से मां कूष्मांडा की पूजा करने से हर कष्ट दूर होते हैं और जीवन में खुशहाली आती है । और कहा जाता है कि ब्रह्मांड की उत्पत्ती मां दुर्गा के चौथे स्वरूप की मंद मुस्कान से हुई हैं । और इसी के चलते उन्हें कूष्मांडा के नाम से जाना जाता है । माता रानी शेर की सवारी करती हैं और उनकी 8 भुजाए हैं ।

मान्यताओं के मुताबिक नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान मां दु्र्गा पृथ्वी पर ही रहती हैं । और घर-घर जाकर वास करती है. इस दौरान माता रानी की सच्चे दिल से पूजा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और हर मनोकमनापूर्ण होती है । नवरात्रों के दौरान मां दुर्गा के प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए कुछ उपाय भी बताए गए हैं । और मान्यताओं के मुताबिक इन उपायों को करने मात्र से ही आर्थिक स्थिति में सुधार आता है और हर इच्छा पूरी होती है । आइए जानते हैं क्या है वो उपाय-

नवरात्रि पर करें ये 5 सरल उपाय

1. नवरात्रि के दौरान एक लाल रंग का कपड़ा लें और उसमें पांच इलायची, 5 सुपारी और एक लौंग रखें दें. इसके बाद कपड़े की पोटली बांधकर मां दुर्गा के चरणों में रख दें. इसके बाद उस पोटली को अपनी तिजोरी या ऐसी जगह पर रखें जहां आप धन रखते हों. इससे आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा ।

2. कुंडली से राहु केतु के अशुभ प्रभाव हटाने के लिए हर रोज 2 लौंग शिवलिंग पर अर्पित करना शुभ माना जाता है ।

3. घर में कपूर जलाना बेहद शुभ माना जाता है. वहीं नवरात्र के दौरान जलते हुए कपूर पर लौंग रखने से और उसका धु्आं घर में घुमाने से सकारात्मक उर्जा आती है ।

4. बच्चों को बार-बार लग रही नजर से छुटकारा पाने के लिए एक उपाय बताया गया है. नवरात्रि के दौरान 11 लौंग लें और बच्चे के ऊपर से उतार दें. इसके बाद इन लौंग को अग्नि में जला दें. इससे बच्चों को नजर नहीं लगेगी ।

5. नौकरी में तरक्की पाने के लिए भी एक उपाय बताया गया है. मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान 2 लौंग लेकर सिर से 7 बार उतार कर मां दुर्गा के चरणों में रखने से नौकरी में तरक्की के रास्ते खुलते हैं ।

Read also: व्रत के दौरान वजन कम करना चाहते हैं तो फॉलो करें ये आसान टिप्स, दशहरे तक हो जाएंगे एकदम स्लिम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *