नाराज पितर हो जाएंगे खुश आपके शुरू होंगे अच्छे दिन ,इन 5 सब्जियों का सेवन करने से

0
Share

You should know that you can please the ancestors by making changes in your diet during Pitru Paksha. Eating soft vegetables is avoided during Pitru Paksha. Astrologer of Kashi knows from Chakrapani Bhatt that eating which vegetables during Pitru Paksha makes our ancestors happy.

Share

आपको जानना चाहिए कि आप पितृ पक्ष में अपने आहार में बदलाव करके भी पितरों को खुश कर सकते हैं. पितृ पक्ष के समय में नरम सब्जियों को खाने से परहेज किया जाता है. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि किन सब्जियों को पितृ पक्ष में खाने से हमारे पूर्वज खुश हो जाते हैं.

इस समय पितृ पक्ष चल रहा है. पितृ पक्ष 29 सितंबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर को सर्व पितृ अमावस्या को खत्म होगा इसमें पितरों को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय किए जाते हैं ताकि वे नाराज होकर श्राप न दें. पितर इस समय में पृथ्वी पर आते हैं ताकि उनके वंश उनको तृप्त कर दें. उनके लिए तर्पण, पिंडदान, ब्राह्मण भोज, श्राद्ध आदि किया जाता है. लेकिन आपको जानना चाहिए कि आप पितृ पक्ष में अपने आहार में बदलाव करके भी पितरों को खुश कर सकते हैं. पितृ पक्ष के दौरान आप 5 सब्जियों का सेवन करके पितरों को खुश कर सकते हैं. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि किन सब्जियों को पितृ पक्ष में खाने से हमारे पूर्वज खुश हो जाते हैं.

पितृ पक्ष में कौन सी सब्जियां खानी चाहिए?
ज्योतिषाचार्य भट्ट बताते हैं कि पितृ पक्ष के समय में नरम सब्जियों को खाने से परहेज किया जाता है. इस वजह से आपको पितृ पक्ष में 5 सब्जियों भिंडी, केला, आलू, कद्दू (कुम्हड़ा) और मूली खानी चाहिए. इनके सेवन से पितर खुश रहते हैं. इसमें भी आपको कम तेल का उपयोग करना चाहिए. शास्त्रों में बताया गया है कि पितृ पक्ष के समय में भिंडी का सेवन आवश्यक है.

पितृ पक्ष में कौन सी सब्जियां न खाएं?
पितृ पक्ष के दौरान पानी वाली सब्जियों को खाने से परहेज करना चाहिए. कहने का मतलब यह है कि वे सब्जियां, जो बनाते समय पानी छोड़ती हैं, वे नहीं खानी चाहिए. इस तरह से देखा जाए तो तोरी, साग, लौकी आदि नहीं खानी चाहिए.

इसके अलावा करेले की सब्जी का भी परहेज करते हैं. पितृ पक्ष के दिनों में हींग का भूलकर भी उपयोग न करें. हींग का उपयोग करने से पितर नाराज होते हैं. इस समय में आपको मसाला भी नहीं खाना चाहिए या फिर कम से कम खाना चाहिए.

Read also : विटामिन डी की कमी से हो रही ये बीमारियां, जानिए किन चीजों से शरीर को भरपूर मात्रा में मिलेगा विटामिन डी…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *