वर्ल्ड क्रिकेट के वो विस्फोटक बल्लेबाज जिन्होंने वन डे क्रिकेट में लगाए सबसे तेज शतक
क्रिेकेट दुनिया में तेजी से मशहूर हो रहा खेल है जिसमें तमाम देशों की हिस्सेदारी भी बढ़ रही है। क्रिकेट के दिवाने दुनिया के हर देश में मौजूद हैं। क्रिकेट प्रेम क्रिकेट के रिकॉर्डस की जानकारी भी रखऩा चाहते हैं। आज हम आपको बताएंगे उन क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। जिन्होंने वन डे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाए। इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड एबी डीविलियर्स के नाम दर्ज है। हालांकि, वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में भारत का कोई भी बल्लेबाज शामिल नहीं है।
वनडे क्रिकेट में टॉप 10 सबसे तेज शतक:
10. जॉस बटलर-
जोस बटलर वनडे क्रिकेट में 46 गेंदों पर भी शतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में यह कारनामा किया था। बटलर ने उस मुकाबले में 52 गेंदों पर 116* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 355/5 का स्कोर खड़ा किया था और उनकी टीम को 84 रनों से जीत मिली थी। बटलर इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे।
9. जेस्सी राइडर-
न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज जेस्सी राइडर भी वनडे क्रिकेट में 46 गेंदों पर शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वीन्सटाउन में खेले गए मुकाबले में 51 गेंदों पर 104 रनों की पारी के दौरान यह कारनामा किया था। बारिश से बाधित यह मुकाबला 21-21 ओवरों का खेला गया था। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 283/4 का स्कोर बनाया था और उन्हें 159 रनों से जीत मिली थी। हालांकि, कोरी एंडरसन (47 गेंदों पर 131*) इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच थे।
8. शाहिद अफरीदी-
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी वनडे क्रिकेट में 45 गेंदों पर शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने 2005 में भारत के खिलाफ कानपुर में खेले गए वनडे मुकाबले में 46 गेंदों पर 102 रनों की पारी के दौरान यह कारनामा किया था। पाकिस्तान ने इस मुकाबले में 250 रनों का टारगेट 42.1 ओवरों में आसानी से चेज किया था और अफरीदी प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।
7. ब्रायन लारा –
वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा 1999 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में 45 गेंदों पर शतक जड़ चुके हैं। इस मुकाबले में कैरिबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लारा की 62 गेंदों पर 117 रनों की पारी की बदौलत 314/6 का स्कोर बनाया था और उनकी टीम को 109 रनों से जीत मिली।
6. मार्क बाउचर-
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर ने 2006 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पोचेफस्ट्रूम में 44 गेंदों पर शतक जड़ा था। इस मुकाबले में उन्होंने 68 गेंदों पर 147* रनों की शानदार पारी खेली थी और उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 418/5 का स्कोर बनाया था। प्रोटियाज टीम को इस मैच में 171 रनों से जीत मिली थी।
5. आसिफ खान-
यूएई के बल्लेबाज आसिफ खान ने मार्च 2023 में नेपाल के खिलाफ कीर्तिपुर में खेले गए वनडे मैच में 41 गेंदों पर शतक जड़ते हुए 42 गेंदों पर 101* रनों की पारी खेली थी। इस मुकाबले में यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 310/6 का स्कोर खड़ा किया था। नेपाल को इस मुकाबले में DLS मेथड के जरिए 9 रनों से जीत मिली थी, लेकिन आसिफ खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
4. ग्लेन मैक्सवेल –
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर और विश्व क्रिकेट के ताबड़तोड़ बल्लेबाजों में से एक ग्लेन मैक्सवेल ने विश्व कप 2023 के 24वें मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ इतिहास रच दिया है। दरअसल, मैक्सवेल ने दिल्ली की पिच पर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 40 गेंदों पर विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया है।
3. शाहिद अफरीदी –
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने 1996 में केन्या के खिलाफ नैरोबी में 37 गेंदों पर शतक जड़ा था। इस मुकाबले में उनकी 40 गेंदों पर 102 रनों की पारी की बदौलत पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 371 रन बनाए थे। इस मुकाबले में उनकी टीम को 82 रनों से जीत मिली थी।
2.कोरी एंडरसन-
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वीन्सटाउन में खेले गए मुकाबले में 36 गेंदों पर शतक जड़ा था। उस मुकाबले में उन्होंने 47 गेंदों पर 131* रनों की पारी खेली थी। बारिश से बाधित यह मुकाबला 21-21 ओवरों का खेला गया था। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 283/4 का स्कोर बनाया था और उन्हें 159 रनों से जीत मिली थी।
1. एबी डीविलियर्स –
मिस्टर 360 के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहान्सबर्ग में 31 गेंदों पर शतक जड़कर पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। उन्होंने उस मुकाबले में 49 गेंदों पर 149 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर 439 रन बनाए थे और उन्हें 148 रनों से जीत मिली थी।