घर में भिनभिना रही हैं मक्खियां? इन तरीकों से करें दूर , नजर नहीं आएंगें घर में कीड़े मकोड़े

0
Share

मानसून के दौरान घर में मक्खियों और कीड़े-मकोड़ों की संख्या काफी बढ़ जाती है. खासकर रात के समय लाइट जलाते ही घर में कीड़ों की भरमार लग जाती है. ऐसे में मक्खियों और कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे अपनाएं .  

बेकिंग सोडा और नींबू का स्प्रे: मक्खियों और कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए आप बेकिंग सोडा और नींबू के रस का घोल बनाकर करें छिड़काव हैं. इसके लिए एक कप पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा और इसमें दो नींबू का रस निचोड़ लें और घोल बना लें . अब इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर घर के सभी कोनों में स्प्रे कर दें. इससे घर में मौजूद मक्खी और कीड़े तुरंत छूमंतर हो जाएंगे ।

एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें: एसेंशियल ऑयल की महक से मक्खी और कीड़े काफी दूर भाग जाते हैं. ऐसे में आप पोछे के पानी में एसेंशियल मिक्स कर सकते हैं. वहीं घर के पर्दे या बाकी जगहों पर एसेंशियल ऑयल डालकर आप ना सिर्फ मक्खियों और कीड़ों से निजात पा सकते हैं बल्कि घर को भी आसानी से खुशबूदार बना सकते हैं

तुलसी का पौधा लगाएं : औषधीय तत्वों से भरपूर तुलसी का पौधा घर को इंसेक्ट नही आते है. ऐसे में आप घर के आस-पास या बालकनी में तुलसी के पौधे लगा सकते हैं. जिससे कीड़े घर से दूर रहेंगे और घर का वातावरण भी शुद्ध बना रहेगा.

कैरोसीन आयल : कैरोसीन ऑयल की महक से मक्खी और कीड़े काफी दूर भाग जाते हैं. ऐसे में आप पोछे के पानी में कैरोसीन मिक्स कर सकते हैं. उसके बाद लगाये पोछा . जिससे कीड़े मकोडे घर में नजर नही आते ।

Read also : चतुर्थी के दिन क्यों मनाया जाता है गणेश महोत्सव ? जानिए पौराणिक कथा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *