PM मोदी के बर्थडे पर नई संसद में फहरेगा तिरंगा

0
Share

Meanwhile, dress code has been issued for the employees in the new Parliament. And the employees working in Lok Sabha and Rajya Sabha Secretariat under this dress code.

Share

गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को है और इसी मौके पर नए संसद भवन में विशेष सत्र शिफ्ट होगा

मोदी सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाने का ऐलान किया है । इससे पहले 17 सितंबर को नई संसद पर तिरंगा फहराया जाएगा । और 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है । उसी दिन पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है । इस पांच दिवसीय सत्र से एक दिन पहले यानी 17 सितंबर को नई संसद भवन के गजद्वार पर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा । सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा चेयरमैन और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला नई संसद के गजद्वार पर तिरंगा झंडा फहराएंगे और इसी दौरान पीएम मोदी भी वहां मौजूद रह सकते हैं । आप को बता दें कि 17 सितंबर को ही पीएम नरेंद्र मादी का जन्‍मदिन भी है । संसद के विशेष सत्र के दौरान 19 सितंबर को पुरानी संसद भवन से नई संसद भवन में शिफ्टिंग का काम भी होगा ।

इसी बीच नई संसद में कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड जारी किया गया है । और इस ड्रेस कोड के तहत लोकसभा और राज्‍यसभा सचिवालय में काम करने वाले कर्मचारी अब खाकी रंग की पैंट पहनेंगे और उन्‍हें अब बंद गले का सूट नहीं पहनना पड़ेगा । इसके स्‍थान पर मैजेंटा व गहरे गुलाबी रंग की नेहरु जैकेट संसद के कर्मचारी पहने दिखेगे । कर्मचारियों की शर्ट गहरी गुलाबी रंग की होगी और उसपर कमल का निशान भी बना होगा ।

आप को बता दे कि अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि पांच दिवसीय संसद के नए सत्र का आखिर मकसद किया है । ऐसे कौन से बिल हैं, जो इस सत्र के दौरान पेश किए जाएंगे । और माना जा रहा है कि संसद का विशेष सत्र होने के चलते केंद्र सरकार इसमें कुछ विशेष बिल भी ला सकती है । कुछ रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि एक देश एक चुनाव का बिल इस सत्र में ही लाया जा सकता है । हालांकि इसपर आधिकरिक तौर पर अभी कुछ भी नहीं कहा गया है ।

Read aslo: चंगेज खान 4 करोड़ लोगों की हत्या का था जिम्मेदार,-छोटे से कबीले से निकल बड़े भू भाग पर किया कब्जा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *