गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को है और इसी मौके पर नए संसद भवन में विशेष सत्र शिफ्ट होगा ।
मोदी सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाने का ऐलान किया है । इससे पहले 17 सितंबर को नई संसद पर तिरंगा फहराया जाएगा । और 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है । उसी दिन पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है । इस पांच दिवसीय सत्र से एक दिन पहले यानी 17 सितंबर को नई संसद भवन के गजद्वार पर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा । सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा चेयरमैन और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला नई संसद के गजद्वार पर तिरंगा झंडा फहराएंगे और इसी दौरान पीएम मोदी भी वहां मौजूद रह सकते हैं । आप को बता दें कि 17 सितंबर को ही पीएम नरेंद्र मादी का जन्मदिन भी है । संसद के विशेष सत्र के दौरान 19 सितंबर को पुरानी संसद भवन से नई संसद भवन में शिफ्टिंग का काम भी होगा ।
इसी बीच नई संसद में कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड जारी किया गया है । और इस ड्रेस कोड के तहत लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय में काम करने वाले कर्मचारी अब खाकी रंग की पैंट पहनेंगे और उन्हें अब बंद गले का सूट नहीं पहनना पड़ेगा । इसके स्थान पर मैजेंटा व गहरे गुलाबी रंग की नेहरु जैकेट संसद के कर्मचारी पहने दिखेगे । कर्मचारियों की शर्ट गहरी गुलाबी रंग की होगी और उसपर कमल का निशान भी बना होगा ।
आप को बता दे कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पांच दिवसीय संसद के नए सत्र का आखिर मकसद किया है । ऐसे कौन से बिल हैं, जो इस सत्र के दौरान पेश किए जाएंगे । और माना जा रहा है कि संसद का विशेष सत्र होने के चलते केंद्र सरकार इसमें कुछ विशेष बिल भी ला सकती है । कुछ रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि एक देश एक चुनाव का बिल इस सत्र में ही लाया जा सकता है । हालांकि इसपर आधिकरिक तौर पर अभी कुछ भी नहीं कहा गया है ।
Read aslo: चंगेज खान 4 करोड़ लोगों की हत्या का था जिम्मेदार,-छोटे से कबीले से निकल बड़े भू भाग पर किया कब्जा