Tech Tips: मोबाईल से डिलीट हो गया है किसी का नंबर तो इस ट्रिक से एक मिनट में हो जाएगा रिकवर…

0
Share

आजकल मोबाइल फ़ोन के जमाने में लोगों  को फोन नंबर याद नहीं रहते हैं, ऐसे में जब किसी का नंबर   फोन से डिलीट हो जाता है तो काफी  परेशानी होती है।  तो चलिए आज की इस खबर में हम आपको बताते है की अगर गलती से किसी का नंबर आपके फ़ोन से डिलीट हो जाता है तो अप कैसे उसे फिर से अपने फोन में ला सकते है 

भारत के साथ साथ ही दुनियाभर में तकनीक काफी तेजी से विकसित हो रही है। AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ने बीते दो सालों के दौरान बेहद ही तेजी से अपने पैर पसारे हैं। एआई का प्रभाव हर सेक्टर में बहुत तेजी से बढ़ा है। ऐसे में स्मार्टफोन में भी एआई का इस्तेमाल होने लगा है। जिसकी वजह से लोगों के कई काम आसान हो गए हैं। मगर  बढाती हुई  तकनीकी से जैसे कुछ फायदे होते है वहीँ पर इसके कुछ नुकसान भिओ होते है  इसके चलते यह देखा जा रहा है की इससे लोगों की फोन नंबर याद रखने वाली आदत एकदम ख़तम होती जा रही है

लोग अक्सर करते हैं ये गलती

दरअसल फोन में किसी भी नंबर की जरूरत होती है तो लोग अब  सिर्फ उसका  नाम सर्च करते हैं और नंबर स्क्रीन पर आ जाता है और काम हो जाता है। मगर परेशानी तो तब आती है, जब उनके फोन से उसका  मोबाइल नंबर डिलीट हो जाता है और तब लोगों को नंबर याद नहीं होने पर दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा कई बार ऐसे भी मामले सामने आए है कि हैकर्स ने जीमेल अकाउंट हैक कर लिया और जीमेल से सारे नंबरों को डिलीट कर दिया। अगर आप इस कंडीशन से बचना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है  तो चलिए आपको बताते है आपको  क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

यहां सुरक्षित रहेगा मोबाइल नंबर

अगर आप अपने फोन में किसी भी नंबर को हमेशा सुरक्षित रखना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप जीमेल अकाउंट का सही तरीके से इस्तेमाल करें। किसी भी मोबाइल नंबर को हमेशा जीमेल पर ही सेव करें। साथ ही जीमेल अकाउंट को सेफ रखें। जीमेल अकाउंट को हैकर्स से सुरक्षित रखने के लिए टू फैक्टर वेरिफिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस तरह से रिकवर करें डिलीट हुआ कॉन्टैक्ट नंबर

काफी लोग अपने फोन से कॉन्टैक्ट नंबर डिलीट होने के बाद काफी  परेशान रहते हैं। ऐसे में उन्हें इसकी सही जानकारी नहीं होती है, इसलिए वो मोबाइल नंबर के डिलीट होने पर दिक्कत में आ जाते हैं। मगर आप बड़ी ही आसानी से जीमेल से डिलीट हुए मोबाइल नंबर को हासिल कर सकते हैं। जी हां, दरअसल जैसे फोन की गैलरी में एक रिसाइकिल बिन होता है, वैसे ही जीमेल में भी रिसाइकिल बिन होता है। ऐसे में अगर कभी गलती से जीमेल अकाउंट से कॉन्टैक्ट नंबर डिलीट हो जाए या कोई जानबूझकर भी किसी मोबाइल नंबर को डिलीट कर दें तो आप रिसाइकिल बिन से उस मोबाइल नंबर को रिकवर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *