अगर आप भी करते है अपनी कार से प्यार तो उसे स्क्रैच से बचाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान….
काफी लोग अपनी कार का ध्यान बहुत ज्यादा रखते हैं। हालांकि इसके बाद भी उनकी कार में कही न कही से स्क्रैच आ जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है जिसके बाद से आपको अपनी कार कहेल रखने में बेहद आसानी होगी
अगर आपके पास कार हैं तो यह आम बात है की आप उसका काफी ध्यान भी रखते होंगे। कार का सही ढंग से रख रखाव करने पर उसकी लाइफ और क्षमता पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ता है। मगर कई बार कार पर स्क्रैच भी पड़ जाते हैं, जो कार के डिजाइन और स्टाइल को लगभग पूरा ख़राब कर देते है । क्या आपको पता है करों पर कई तरह के स्क्रैच होते हैं, इन स्क्रैच की पहचान करके आप खुद ही इन्हें हटा सकते हैं।
क्लीयर कोट स्क्रैच