यदि आप खुद को बड़ा तुर्रम खां समझते हो, तो ढूंढकर दिखाएं छिपा हुआ कछुआ

0
Share

In today’s optical illusion test, the artist has cleverly hidden a turtle somewhere. You have to find and tell the turtle within 10 seconds. But this challenge is not going to be so easy.

Share

आज के ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट में आर्टिस्ट ने बड़ी ही चतुराई से एक कछुए को कहीं छिपा दिया है । आपको 10 सेकंड के भीतर कछुए को ढूंढकर बताना है । लेकिन यह चुनौती इतनी आसान नहीं होने वाली है । कहा जा रहा है कि सिर्फ 1 फीसदी जनता ही कछुए को ढूंढ पाई है

ऑप्टिकल इल्यूजन वो तस्वीरें हैं । और जिसमें कोई न कोई चीज छिपी होती है और नेटिजन्स से उसे ढूंढने का टास्क दिया जाता है. तस्लीर में इल्यूजन का कुछ ऐसा तड़का लगा होता है कि चीजें नजरों के सामने होने के बाद भी नजर नहीं आतीं. ऐसी तस्वीरें हमारे दिमाग पर चालें चलती हैं. जिससे हमें वास्तविकता से कुछ अलग अनुभव होने लगता है. ऐसी तस्वीरें अक्सर धोखा देती हैं और हमें उन चीजों को देखने और कल्पना करने के लिए मजबूर करती हैं, जो असल में वहां मौजूद ही नहीं होती हैं ।

रिसर्च कहती है कि इन तस्वीरों की गुत्थी सुलझाने वालों का आईक्यू औरों की तुलना में थोड़ा ज्यादा होता हैं. क्योंकि, इस अभ्यास से उनके दिमाग की कसरत होती रहती है और वो घोड़े की माफिक तेज दौड़ने लगता है. अगर आपको भी अपने दिमाग की कसरत करवानी है, तो हमारे पास आपके लिए एक बेहद दिलचस्प पहेली है. इसमें एक मेंढक छिपा हुआ है, जिसे आपको 10 सेकंड के भीतर ढूंढना है.

क्या आपको कछुा दिखा?

अब ऊपर दी गई तस्वीर पर जरा फोकस कीजिए. आपको तालाब में ढेर सारे कमल के फूल और उसके पत्ते नजर आ रहे होंगे. कितना मनोरम दृश्य है. लेकिन इस तस्वीर में कहीं एक मायावी कछुआ भी है, जिसने खुद को इस कदर छिपाया हुआ है कि लाख कोशिशों के बाद भी वो किसी को नजर नहीं आ रहा है ।

आज की चुनौती भी यही है. आपको उस मायावी कछुए को 10 सेकंड के भीतर ढूंढना है. बताइंए, क्या आप उस कछुए को देख पाए. अगर हां, तो बधाई हो. आपके पास बाज जैसी तेज आंखें हैं. वहीं, अगर कछुआ नहीं मिला है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. नियमित अभ्यास से आप भी इस खेल में माहिर हो जाएंगे ।

पिछले कुछ सालों में ऑप्टिकल इल्यूजन के प्रति लोगों का रुझान काफी बढ़ा है. आलम ये है कि अब इंटरनेट यूजर्स खुद से ही इल्यूजन वाली तस्वीरों को ढूंढकर उनकी गुत्थी सुलझाना पसंद करते हैं. वैसे, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है ।

Read also: व्रत के दौरान वजन कम करना चाहते हैं तो फॉलो करें ये आसान टिप्स, दशहरे तक हो जाएंगे एकदम स्लिम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *