विंटर में दिखना है स्टाइलिश, तो वाडरोब में शामिल करे ये ट्रेंडी एक्सेसरीज

0
Share

सर्दियों के दिनों में हैवी कपड़ों में स्टाइलिश कैसे दिखें, इस बात को लेकर अक्सर बड़ी कन्फ्यूजन हो जाती है, हालांकि ये इतना मुश्किल भी नहीं है. अगर कुछ कॉमन आउटफिट्स को अपनी वार्डरोब में शामिल कर लेंगी तो आप सर्दियों में भी स्टाइलिश और कूल लुक पा सकती हैं.

सर्दियों के दिनों में खुद को स्टाइल करना भी एक चैलेंज होता है, क्योंकि सबसे ज्यादा टेंशन ये होती है कि हैवी कपड़ों में स्टाइलिश कैसे दिखें. वहीं अगर बात ऑफिस की हो तो और भी ज्यादा कन्फ्यूजन हो जाती है कि रोज-रोज ऐसा क्या पहनें की सर्दी के दिनों में भी फैशनेबल दिखाई दें. बाजार में वैसे तो कई डिजाइन के स्वेटर और जैकेट्स मौजूद हैं, लेकिन इन्हें सही से स्टाइल करना भी जरूरी होता है. सर्दियों के दिनों में कुछ ऐसे कॉमन कपड़े अपने वार्डरोब में शामिल करने चाहिए. जो पहनने से आपको गर्माहट भी मिले और ये ज्यादा हैवी भी न हो, जिससे आपका लुक स्टाइलिश लगे.

वार्डरोब में श्रग रखना है जरूरी

नवंबर शुरू हो चुका है और सुबह-शाम गुलाबी ठंड भी पड़ने लगी है. इस वक्त आपको अपनी वॉर्डरोब में ब्लैक और ब्राउन जैसे डार्क कलर्स के श्रग शामिल करने चाहिए. इन श्रग को आप आराम से किसी भी जींस टॉप या फिर कुर्ती के साथ स्टाइल कर सकते हैं.

हुडी से मिलेगा स्टाइल

सर्दियों के दिनों में अपनी वार्डरोब में कुछ लाइट तो कुछ हैवी हुडी शामिल करें. ये आपको ऑफिस से लेकर दोस्तों के बीच स्टाइलिश लुक देंगी. इस वक्त हैवी फर वाली हुडी काफी ट्रेंड में हैं.

फुल हाई नेक और डेनिम की शॉर्ट जैकेट

विंटर वार्डरोब में फुल हाईटेक शामिल करें और उसके साथ डेनिम की शॉर्ट जैकेट शामिल करें. आप चाहें तो कुछ फंकी स्टाइल वाली शॉर्ट जैकेट भी वार्डरोब में रख सकती हैं. ये दोनों चीजें साथ में पेयर करके स्टाइल की जाएं तो शानदार लुक मिलता है ।

लॉन्ग बूट देंगे स्टाइलिश लुक

सर्दियों के लिए अपने आउटफिट्स के साथ ही फुटवियर में भी बदलाव करना जरूरी होती है. इसके लिए आप अपने शूज कलेक्शन में ब्राउन और ब्लैक कलर के लॉन्ग बूट को शामिल करें. ये पेंसिल जींस और डेनिम जैकेट के साथ शानदार लगते हैं.

Read also : सुबह-सुबह शरीर में दिखने वाले ये लक्षण हैं डायबिटीज का संकेत, ना करें इग्नोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *