त्वचा पर एलर्जी किसी बीमारी होने का संकेत है? डॉक्टर से जानें

0
Share

आज के समय में स्किन से जुड़ी बीमारियां काफी बढ़ रही है. किसी भी उम्र में लोग स्किन डिजीज का शिकार हो रहे हैं. स्किन की बीमारियों के होने का कारण क्या है? इसके लक्षण और बचाव के बारे में जानने के लिए हमने एक्सपर्ट से बातचीत की है आइए स्किन डिजीज के बारे में डिटेल में जानते हैं.

स्किन रोग से आजकल कई लोग परेशान हैं । खान-पान, वायु प्रदूषण, या फिर किसी दवा का रिएक्शन होना स्किन एलर्जी से जुड़ा कोई कारण हो सकता है. स्किन रोगों को अगर समय रहते इलाज न मिलें तो फिर ये रोग तेजी से शरीर के बाकी हिस्सों में भी फैल जाते हैं. वायुप्रदूषण या किसी दवा का रिएक्शन होना स्किन एलर्जी का कारण हो सकता है. कोशिश करें की अगर स्किन से जुड़ा कोई रोग आपको परेशान कर रहा है तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं.आइए आपको बताते हैं कि स्किन रोगों से बचाव कैसे करें और इसके शुरुआती लक्षण क्या होते हैं? 

डॉ. सौम्या सचदेवा बताती हैं, मौसम में हो रहे बदलाव से वायरल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है जिससे हमारे स्किन पर छोटे छोटे रैशेज आ जाते हैं साथ ही प्रदूषण का भी स्किन पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है. दिवाली पर पटाखों से प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ जाता है जो हमारी स्किन के लिए बहुत ही खतरनाक होता है. अगर हमें अपनी स्किन को वायु प्रदूषण से बचाना है तो हमें सनस्क्रीन क्रीम का यूज करना चाहिए साथ ही अच्छा खाना डाइट में शामिल करना चाहिए और पानी जितना हो सके ज्यादा पीना चाहिए .

स्किन पर बार बार खुजली का होना

डॉ. बताती हैं कि स्किन पर खुजली होने के कई अलग कारण हो सकते हैं. कुछ स्किन से जुड़ी बीमारियां भी हैं जिसमें बार-बार खुजली आती है जैसे एक्जिमा, फंगल इंफेक्शन और पित्ती इन सब स्किन रोग में मरीजों को कुछ समय बीतने के बाद स्किन में खुजली भी होने लगती है. अगर ये खुजली ज्यादा बढ़ रही है तो सलाह है कि स्किन स्पेशलिस्ट को एक बार जरूर दिखाएं.

स्किन पर रैशेज और रंग बदलना

डॉ. सचदेवा बताती हैं कि स्किन पर रैशेज और रंग बदलना अलग स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम हो सकती है, जिससे स्किन सफेद और काली पड़ जाती है. किसी उपचार वाली जगह पर स्किन काली पड़ जाती है जो कुछ समय के बाद सामान्य हो जाती है.

बाहर का खाना कितना जिम्मेदार ?

डॉ. बताती हैं कि घर की तरह बाहर के खाने में साफ -सफाई का पूरा ध्यान नही दिया जाता है, खाने के लिए एक ही तेल को बार- बार गर्म करके यूज किया जाता है जो हमारी सेहत के लिये अच्छा नहीं होता है. जिसकी वजह से कई बार एलर्जी, पित्ती और चकत्ते के रूप में सामने आती हैं. आमतौर पर ये अपने आप खत्म हो जाती है, लेकिन अगर इसमें आराम न मिले तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं.

बचाव के उपाय क्या है ?

डॉक्टरों का कहना हैं कि स्किन रोगों से बचना है तो सनस्क्रीन क्रीम का यूज करना होगा. जंक फूड का सेवन कम करना होगा. शराब नहीं पीनी है. साथ ही बदलते मौसम में खाने पीने की डाइट को सही रखें. एक्सरसाइज और योग करें और खूब सारा पानी पीएं.

Read also : इस पत्ते के सेवन से Diabetes और Cholesterol का खतरा होता है कम,जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *