Happy birthday Lara Dutta अभिनेत्री जिसकी पहली फिल्म की शूटिंग में ही जाते-जाते बची थी जान

0
Share

बॉलीवुड में एक्‍ट्रेस लारा दत्‍ता की अपनी अलग पहचान है। फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग कर कर उन्होंने सिने प्रेमियों के दिलों में राज किया। लारा दत्ता फिल्मों में काम लेकिन सोशल मीडिया में एक्टिव रहती हैं। लारा 45 साल की हो चुकी हैं लेकिन आज भी वो बेहद फिट हैं। साल 2000 में लारा ने मिस यूनिवर्स के ताज पर कब्जा किया था। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में अपना करियर बनाया और आज उनकी पहचान एक बेहतरीन अदाकारा के रूप में है।

यूपी में हुआ था जन्म

लारा दत्ता का जन्म 16 अप्रैल 1978 के दिन गाजियाबाद में हुआ था। उनके पिता एलके दत्ता एयरफोर्स में अधिकारी रह चुके हैं। लारा के पिता पंजाबी हैं वहीं, उनकी मां एंग्लो इंडियन हैं। बॉलीवुड में अपना परचम लहराने से पहले ही लारा काफी शोहरत हासिल कर चुकी थीं। दरअसल, फिल्मों में काम करने से पहले लारा कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत चुकी थीं।

मिस यूनिवर्स बन पाई शोहरत

साल 2000 में मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर लारा रातोरात मशहूर हो गई थीं। इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए फाइनल राउंड में हर किसी से एक सवाल पूछा गया।प्रतियोगियों के जवाब के आधार पर ही विजेता को लेकर निर्णय लिया जाना था। लारा दत्ता ने उनसे पूछे गए सवाल का बेहद खूबसूरत जवाब दिया जिसके बाद उन्हें विनर घोषित किया गया।

अक्षय कुमार ने बचाई थी जान

लारा अपनी पहली फिल्म की अंदाज के एक गाने की शूटिंग के दौरान बाल बाल बची थीं। समुद्र की तेज लहरों की वजह से लारा का संतुलन बिगड़ गया था, वह पानी में बह गई थीं। इसके बाद अक्षय कुमार ने तुरंत पानी में छलांग लगाते हुए उनकी जान बचाई थी। लारा को इसके लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा भी गया था।

ऐसी रही लव लाइफ

लारा को हिंदी, कन्नड़, इंग्लिश और पंजाबी भाषाएं अच्छे से बोलनी आती है। लारा दत्ता 9 सालों तक एक्टर केली डोरजी के साथ रिलेशनशिप में थीं। साल 2008 में उनके अफेयर के किस्से एक्टर डीनो मोरिया से रहे लेकिन साल 2009 में ब्रेकअप की खबरें भी आईं। इसके बाद लारा दत्ता ने अमेरिकन प्रोफेशनल बेसबॉल प्लेयर डेरक जेटर को डेट किया। साल 2011 में अपने सारे अफेयर की अफवाह का खंडन करते हुए लारा ने इंडियन टेनिस प्लेयर महेश भूपति के साथ शादी कर ली। लारा दत्ता और महेश भूपति एक बेटी के माता-पिता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *