चखने के साथ शराब पीने से होती है यह गम्भीर बीमारी
कानपुर के जीएसवीएम मेंडिकल कॉलेज की रिसर्च में सामने आया है कि चखने के साथ शराब पीने से गम्भीर बीमारी होती है। वहीं अधिक स्मोकिंग करने वाले भी इस बीमारी का शिकार हो जाते हैं। समय पर बीमारी की इलाज न किया गया तो यह गम्भीर रूप ले लेती है। मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ एसके गौतम ने सैकड़ो मरीजों पर रिसर्च के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि शराब के साथ हाई डाइट प्रोटीन डाइट नहीं लेने पाइल्स की बीमारी हो जाती है। उन्होंने बताया कि शराब और सिगरेट पीने वालों को हाई प्रोटीन चाहिए होता है। जो लोग शराब तो पीते हैं लेकिन इस दौरान ठीक से खाते नहीं है तो उन्हें पेट की बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही साथ ऐसे लोगों को पाइल्स की बीमारी हो जाती है। ओपीडी में आ रहे मरीजों पर की गई रिसर्च के आधार पर यह तथ्य सामने आया कि पाइल्स के मरीजों में सबसे अधिक संख्या ऐसे लोगों की है जो केवल चखने के साथ शराब पीते हैं। वहीं सिगरेट का सेवन करने वालों की संख्या भी बहुत ज्यादा है। डॉ गौतम ने बताया कि लोग फॉरेन कल्चर की कॉपी करते हैं। विदेशों में शराब पीने वाले लोग हैवी डाइट भी लेते हैं। यूरोपीय देेशों में लोग हाई प्रोटीन डाइट लेने के आदी है। वहीं भारत में लोग शराब पीने में उनकी नकल तो करते हैं लेकिन उनके मुकाबले प्रोटीन काफी कम लेते हैं। जिसके चलते उनमें पहले पेट सम्बंधी बीमारियां होती हैं बाद में वह पाइल्स जैसे गम्भीर रोग के शिकाार हो जाते हैं। पाइल्स की बीमारी में जिनके रक्तसाव होता है वह काफी कमजोर हो जाते हैं। वहीं मर्ज के बढ जाने पर ऑपरेशन की आवश्यक्ता होती है। कई बार ऑपरेशन हो जाने के बाद भी पाइल्स दोबारा हो जाता है।