आंखों के नीचे काले घेरे हटाने के कुछ आसान तरीके ,आप भी करके देखें

0
Share

कुछ लोगों के ऑखो के नीचे का रंग बदल जाता है और उसमें कालापना आ जाता है। इसे आंखों का काला घेरा (Periorbital dark circles और’dark circles’) भी कहते हैं। यह समस्या लड़कियों में विशेष रूप से होती है। यह  कई कारणों से प्रकट हो सकते हैं। पेरीऑर्बिटल यानी आंखों के के नीचे काले धब्बे हो जाते हैं । इन काले घेरों के बनने के कई कारण होते हैं जिनमे आनुवंशिकता, रूखी त्वचा, उम्रवृद्धि, ज्यादा आंसू बहाना, कंप्यूटर के सामने देर तक बैठे रहना .

टमाटर : हर घर की रसोई में टमाटर एक अहम स्थान है ये खाने का स्वाद बढाता है इसके अलावा, क्या आपको पता है कि टमाटर आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। इसका जूस निकाल कर नीबू का रस मिला कर काले घेरे वाली जगह पर लगाने से जल्द आराम मिल जाता है ।

बादाम तेल : अच्छी सेहत के लिए बादाम खाना जरूरी है।बादाम तेल की कुछ बूंदें रात को सोने से पहले आप अपने डार्क सर्कल पर बादाम तेल की बूंदें लगाकर हल्के-हल्के हाथों से मालिश करें और पूरी रात लगा रहने दें ऐसा कुछ दिन तक लगाने से असर दिखने लगता है ।

जैतून का तेल  ऑलिव ऑइल या जैतून का तेल आजकल लगभग हर घरों में उपयोग किया जा रहा है।र्जिन ऑलिव ऑइल  की कुछ बॅूदे चुटकी भर हल्दी दोनों को अच्छे से मिलाकर रात को सोने से पहले लगा लें और पूरी रात लगा रहने दें सुबह उठकर ठंडे पानी से धुल लें ऐसा करने से भी काले घेरे आसानी से चले जाते हैं ।

 शहद : सेहत के लिए तो शहद के कई फायदे हैं, लेकिन शायद कुछ ही लोग जानते होंगे कि शहद त्वचा के लिए भी कितना लाभकारी है।दोनों आंखों के नीचे काले घेरे पर शहद की एक पतली परत लगा लें इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें आप हर रोज इसे हर रोज दो बार लगायें

Read also : इन गोल-मटोल दानों को दूध में भिगो कर खाने से दूर होती ये बीमारी,जानकर रह जायेगी हैरान !

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *